July 8, 2025

BSP के कोक ओवन में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई स्थित भारतीय इस्पात प्राधिकरण (बीएसपी) के कोक ओवन में सोमवार को भीषण आग लग गई. आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की गई. बीएसपी के आला अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद थे.

आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है और यह घटना शाम 4.15 बजे हुई थी. हालांकि, आग को बुझा दिया गया है और किसी जानमाल की हानि नहीं हुई है. बीएसपी के अधिकारियों ने बताया कि बर्निंग चैम्बर में आग लगना एक सामान्य घटना है.

You may have missed