July 7, 2025

KORBA : स्कूली बच्चों के बीच हिंसक झड़प पुलिस को देखकर भागे छात्र

कोरबा: स्कूली बच्चों के बीच हिंसक झड़प का एक और मामला सामने आया है। एनसीडीसी स्थित आत्मानंद हाई सेकेंडरी स्कूल के पास हेलीपैड मैदान में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई।स्कूल की छुट्टी के बाद बच्चे मैदान में इकट्ठा हुए। दोनों गुटों ने अपने-अपने दोस्तों को बुलाया और फिर मारपीट शुरू हो गई।

वही इस घटना का वीडियो वहा खड़े लोगों ने बना लिया और इसकी सूचना मानिकपुर चौकी पुलिस को दी। पुलिस के पहुंचते ही सभी बच्चे भाग निकले। कुछ छात्र बाइक पर आए थे, जिन्हें वहीं छोड़कर भाग गए। पुलिस ने मौके से दो बाइक बरामद की हैं। इससे पहले भी यहां दो गुटों में झड़प हुई थी, जिसमें कुछ बच्चे घायल हुए थे।

You may have missed