कोरबा : जलसंकट से जूझ रहे 519 परिवार, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का ये हाल

कोरबा : हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामपुर में पिछले तीन दिनों से पानी की गंभीर समस्या बनी हुई है। कॉलोनी में रहने वाले 519 परिवार इस समस्या से जूझ रहे हैं। परिस्थितियां ऐसी हैं कि लोगों को पीने का पानी खरीदना पड़ रहा है। नहाने के लिए रिश्तेदारों के घर जाना पड़ रहा है। स्कूली बच्चों की परीक्षाएं चल रही हैं और कामकाजी लोगों को भी ऑफिस जाना है, ऐसे में पानी की कमी से उनकी दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित हो रही है।
नगर निगम द्वारा नियुक्त ठेकेदार पवन अग्रवाल ने पानी सप्लाई की जिम्मेदारी से साफ इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि टंकी में मोटर पंप खराब है और वह इस स्थिति में कुछ नहीं कर सकते। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि जब से हाउसिंग बोर्ड की पानी व्यवस्था नगर निगम के हाथों में आई है, तब से समस्या और बढ़ गई है।
लोगों ने समाधान के लिए नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडे से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन वे उपलब्ध नहीं हुए।