कोरबा : समानता कंपनी से निकलने वाले धूल से परेशान ग्रामीणों में आक्रोश

भैंसमाखर: secl गेवरा क्षेत्र के अंतर्गत ठेका कंपनी समानता जिसके द्वारा CHP एवं बंकर में कार्य किया जा रहा है जहां भारी मात्रा में उड़ने वाले धूल से लोगों को सांस लेने में कठिनाई आ रही है जिसकी शिकायत प्रबंधक को ग्रामीणों ने लिखित में देकर पानी छिड़कने को कहा पर इस पर secl चुप्पी साधे बैठी है इससे साफ नजर आता है कि secl व ठेका कंपनी को अपने उत्पादन और काम के अलावा किसी और की परवाह नहीं करतीसमानता कंपनी जहां से धूल भारी मात्रा में ग्रामीणों के घर में घुस रहा ग्रामीणों में आक्रोश इतना बढ़ गया है कि अंतर्गत आने वाले गांव भैंसमाखर ,टावर मोहल्ला,मनगांव जो कि महज 50 से 100 मीटर की दूरी पर है यहां की जनता कंपनी का काम बंद कर हड़ताल करने को मजबूर है।
