July 7, 2025

कोरबा न्यूज : धोखाधड़ी मामले में हर्ष पालीवाल सहित दो गिरफ्तार, लंबे समय से चल रहे थे फरार…

कोरबा : कारोबारी पालीवाल के परिवार को ग्वालियर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताते चले कि पालिवाल का परिवार 70 से 80 लाख का धोखाधड़ी कर लंबे समय से फरार चल रहे थे। जिसे कोरबा से गिरफ्तार किया गया है।बता दें कि पालीवाल परिवार के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला ग्वालियर में दर्ज है उसी के सिलसिले में ग्वालियर पुलिस उन्हे तलाश करते कोरबा पहुंची थी। ग्वालियर पुलिस द्वारा कल रविवार दोपहर 12:00 बजे हर्ष पालीवाल, अनिल पालीवाल, रेखा पालीवाल तीनों को गिरफ्तार कर अपने साथ ग्वालियर ले गई ।आज तीनों आरोपियों को माननीय न्यायालय सीजेएम ग्वालियर में प्रस्तुत किया गया, न्यायालय ने आईपीसी धारा 420, 409 अपराध के तहत जेल भेजने का आदेश दिया।इस कार्यवाही में उप निरीक्षक विवेक तोमर एवं उनकी ग्वालियर पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही।

You may have missed