KORBA : बांसबाड़ी में लगी आग पर वन विभाग ने पाया काबू

कोरबा : रिंगरोड झगरहा में हिमाद्री केमिकल प्लांट के पास स्थित वन विभाग के बांसबाड़ी में शनिवार सायं भीषण आग लग गई जिसे वहां से गुजर रहे लोगों ने देखा और इसकी सूचना तत्काल वन विभाग को दी गई। जिससे उनके अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग को बुझाने के साथ उस पर काबू पाया जिससे आग और भी विकराल रूप लेने से बच गया। वहीं बगल में केमिकल फैक्ट्री स्थित होने से खतरा और भी बड़ गया था।