Korba : मंत्री देवांगन के निवास पर होली मिलन समारोह

कोरबा : वाणिज्य, उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के चारपारा कोहडिय़ा स्थित निवास स्थान पर हर्षोल्लास के साथ होली मनाई गई। मंत्री श्री देवांगन के निवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था। सुबह से ही मंत्री निवास पर कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटनी शुरु हो गई थी।
मंत्री श्री देवांगन ने सभी को रंग लगाया, गले मिलकर होली की शुभकामनाएं दी। मंत्री श्री देवांगन ने कहा की होली का त्योहार हमें गिले-शिकवे भूलाकर आपसी भाईचारे के साथ काम करना सीखाता है।
इसी को ध्यान में रखकर उन्होंने जिलेवासियों से मिल-जुलकर जिले व प्रदेश के विकास में योगदान देने की बात की।उन्होंने कहा की खुशियों का यह रंगोत्सव आप सभी के जीवन में समृद्धि व सद्भाव का रंग लाए और नई ऊर्जा के संचार का माध्यम बने। भाजपा कार्यकर्ता, समाज प्रमुख, कर्मचारी संघ के साथ-साथ गणमान्य नागरिक हुए शामिल।