July 8, 2025

ड्राइवर ने जानबूझकर वाहन को किया अनियंत्रित, 8 लोग घायल

रायगढ़ : रायगढ़ में सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है। जिसमें कोल माईंस के 7 सिक्युरिटी गार्ड बोलरो में बैठकर ड्यूटी पर जा रहे थे, तभी ड्रायवर ने आज तुम लोगों का अंतिम दिन है कहते हुए बोलेरो वाहन को दीवार में ठोक दिया। घटना से ड्रायवर समेत 8 लोग घायल हो गए। घटना तमनार थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक डोंगामौहा कोल माईंस में सिक्युरिटी गार्ड के पद पर पदस्थ अमन कुमार ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 6 नवबंर की रात करीब साढ़े 9 बजे नाईट शिप्ट की ड्यूटी करने के लिए सुरक्षागार्ड कृष्णा चैधरी, आदर्श राय, रिंकु कुमार, नीरज सिंह, मनीष, भरत गोप के साथ बोलेरो में सवार हो कर बैरक से जा रहे थे।

You may have missed