July 8, 2025

असामाजिक तत्वों ने 112 पुलिस वाहन पर बरसाए पत्थर, हमले में वाहन क्षतिग्रस्त, बाल-बाल बचे चालक और पुलिसकर्मी

कोरबा : बीती रात इवेंट पर जा रहे 112 वाहन पर असामाजिक तत्वों ने छुपकर पथराव कर दिया, जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. इस हमले में वाहन चालक और पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए. घटना की सूचना मिलते ही बालको पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए पथराव करने वालों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन अंधेरे और झाड़ियों में छिपे होने के कारण हमलावर भागने में सफल रहे.

जानकारी के अनुसार, बालको चेक पोस्ट लाल घाट में बीती रात इवेंट नंबर KRB/11 को सूचना मिली कि कुछ असामाजिक तत्व सड़क पर पत्थर रखकर आने-जाने वालों का रास्ता रोक रहे हैं. सूचना मिलने पर जब 112 की टीम मौके पर पहुंची, तो झाड़ियों में छिपे असामाजिक तत्वों ने अचानक पथराव शुरू कर दिया. 112 वाहन में केवल ड्राइवर और एक पुलिसकर्मी मौजूद थे, जिन्होंने किसी तरह खुद को बचाया और तुरंत इसकी सूचना बालको थाना पुलिस को दी.

बताया जा रहा है कि जब चालक और पुलिसकर्मी सड़क पर रखे बड़े-बड़े पत्थरों को हटाने लगे, तभी उन पर फिर से पथराव किया गया, जिससे वे बाल-बाल बच गए.

You may have missed