July 8, 2025

KORBA : शराब दुकान के पास लाश मिली, शिनाख्त नहीं

कोरबा : जिले के बरमपुर नहर में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। शनिवार दोपहर को कोरबा विद्युत गृह से निकलने वाली नहर में बरमपुर अंग्रेजी शराब दुकान के पास यह शव झाड़ियों में फंसा हुआ मिला। सर्वमंगला चौकी क्षेत्र की घटना है। राहगीरों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। शव की स्थिति से अनुमान है कि यह करीब 3-4 दिन से पानी में था। नहर में पानी का स्तर कम होने के कारण शव पेड़ की झाड़ियों में फंस गया।

स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकाला। जहां शव को जिला अस्पताल के मरचुरी में रखा गया है। मृतक ने काले रंग की टी-शर्ट और भूरे रंग की पैंट पहन रखी है।

पुलिस मामले की हर दिशा में जांच कर रही है। जिले के विभिन्न थानों के साथ-साथ सरहदी इलाकों में भी गुमशुदा व्यक्तियों की जानकारी जुटाई जा रही है। यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि यह हादसा है या कोई अन्य मामला।

You may have missed