Korba Crime : कपड़ा व्यापारी पर हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

कोरबा : जिले के पुराना बस स्टैंड इलाके में सोमवार शाम कपड़ा व्यापारी गुलाम मोहम्मद पर कुछ अज्ञात लोगों ने अचानक हमला कर दिया। हमले के दौरान व्यापारी को बुरी तरह पीटा गया, जिससे वह अचेत होकर गिर पड़े।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। फिलहाल हमलावरों की पहचान और हमले के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है