ED Raid: भूपेश और उनके बेटे चैतन्य के 14 ठिकानों पर ईडी का छापा, भड़के कांग्रेसी साय सरकार और बीजेपी पर बरसे

छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने प्रदेश के पूर्व सीएम भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य बघेल के 14 ठिकानों पर आज सुबह तड़के में छापा मारा है। इस छापेमारी से कांग्रेस कार्यकर्ता भारी आक्रोशित हैं। भिलाई में पूर्व सीएम के निवास पर कांग्रेसी बड़ी संख्या में पहुंचकर कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं। ईडी के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं।
इनके यहां चल रही ईडी की रेड
सूत्रों के मुताबिक, भिलाई के नेहरूनगर में मनोज राजपूत, चरोदा में अभिषेक ठाकुर और संदीप सिंह, कमल अग्रवाल किशोर राइस मिल दुर्ग, सुनील अग्रवाल सहेली ज्वेलर्स दुर्ग और बिल्डर अजय चौहान के यहां ईडी की रेड चल रही है। वहीं अन्य ठिकानों पर भी ईडी की कार्रवाई चल रही है। टीम कागजों की छानबीन कर रही है।
‘पंजाब में कांग्रेस को रोकने का प्रयास कर रहा है, तो यह गलतफहमी है’
पूर्व सीएम भूपेश बघेल के कार्यालय ने ट्वीट कर लिखा कि सात वर्षों से चले आ रहे झूठे केस को जब अदालत में बर्खास्त कर दिया गया तो आज ED के मेहमानों ने पूर्व मुख्यमंत्री, कांग्रेस महासचिव भूपेश बघेल के भिलाई निवास में आज सुबह प्रवेश किया है। अगर इस षड्यंत्र से कोई पंजाब में कांग्रेस को रोकने का प्रयास कर रहा है, तो यह गलतफहमी है।
सत्य की जीत होगी और भाजपा मुंह की खाएगी: टीएस सिंहदेव
कांग्रेस के सीनियर नेता टीएस सिंहदेव ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश भाई के निवास पर ईडी की रेड पूरी तरह से भाजपा की प्रतिशोध की राजनीति है। जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल करने और विपक्ष पर दबाव बनाने में भाजपा माहिर है। मगर पहले की तरह ये षड़यंत्र भी नाकाम होगा, सत्य की जीत होगी और भाजपा मुंह की खाएगी।