July 8, 2025

KORBA : 12 हाथी और पहुंचे, कटघोरा जंगल से सटे गांवों में अलर्ट

कोरबा : कटघोरा वन मंडल के जंगलों में हाथियों की आवाजाही तेज हो गई है। बालको वन परिक्षेत्र में पिछले चार दिनों से घूम रहा 12 हाथियों का झुंड अब एतमा नगर व बालको रेंज की सीमा तक पहुंच चुका है। ताजा जानकारी के मुताबिक, हाथियों का झुंड मोहनपुर से निकलकर जंगल के रास्ते ग्राम कछार के पास डेरा डाले हुए है।

वन विभाग के मुताबिक, यदि यह झुंड आगे बढ़कर एतमा नगर रेंज में प्रवेश करता है, तो वहां के वनकर्मियों की परेशानी बढ़ सकती है। अभी कटघोरा वन मंडल में पहले से ही 50 हाथियों के अलग-अलग झुंड घूम रहे हैं, और यदि नया झुंड वहां पहुंचता है, तो संख्या बढ़कर 62 हो जाएगी।वन विभाग की टीम लगातार ड्रोन कैमरों और मैदानी अमले के जरिए हाथियों पर नजर रख रही है। ग्रामीणों को भी सावधान रहने और अनावश्यक रूप से जंगल में न जाने की हिदायत दी गई है।

गुरुवार को यह झुंड पतरापाली और केसलपुर होते हुए बेला गांव के जंगलों में पहुंचा। इस खबर से गांव में चिंता व्याप्त थी। बालको वन परिक्षेत्र में पहले से हाथियों की संख्या बढ़ी हुई है। ऐसे में वन विभाग इस झुंड की गतिविधियों पर बारीकी से नजर रख रहा है। वन विभाग ने ग्रामीणों से जंगल में न जाने, रात में सतर्क रहने और हाथियों से दूरी बनाए रखने की अपील की है।