July 8, 2025

कोरबा : दर्दनाक सड़क हादसे में आरक्षक की मौत, पुलिस विभाग में शोक की लहरें

कोरबा : कोरबा में एक दर्दनाक सड़क हादसे में आरक्षक भूपेंद्र कंवर की मौत हो गई। यह हादसा तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हुआ।

मृतक आरक्षक दीपका थाना में पदस्थ था और कटघोरा का रहने वाला था। घटना के अनुसार, आरक्षक भूपेंद्र कंवर घर से नाइट शिफ्ट में ड्यूटी करने के लिए बाइक से जा रहे थे, तभी बाकी मोगरा थाना अंतर्गत जावली मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए।

घटना की सूचना मिलते ही 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायल आरक्षक को डायल 112 की मदद से कटघोरा हॉस्पिटल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इस घटना से पुलिस विभाग में शोक की लहरें दौड़ गई हैं। पुलिस अधिकारियों ने मृतक आरक्षक के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

You may have missed