July 8, 2025

KORBA : शराब के नशे में मिले 108 के दो चालक, की 185 की कार्रवाई

कोरबा : वाहन चालकों से अपेक्षा की जाती है कि वे सामान्य स्थिति में खुद को रखें ताकि दूसरों की जान सलामत रहे। लेकिन बालकोनगर क्षेत्र में दो एंबुलेंस चालकों को शराब के नशे में बाइक चलाते पाया गया। पुलिस ने जांच के साथ उन पर 185 के अंतर्गत कार्रवाई की है। ये मामले कोर्ट में पेश किए जाएंगे।

बालकोनगर थाना के एएसआई अजय सिंह ने बताया कि राज जायसवाल 20 वर्ष पिता अमरीका प्रसाद जायसवाल सक्ती, मुरलीधर कर्ष 31 वर्ष पिता सबरीलाल शांतिनगर बालको निवासी 108 एंबुलेंस के चालक हैं। 

एंबुलेंस सेवा का संचालन निजी एजेंसी के माध्यम से किया जा रहा है जहां पर इनकी सेवाएं ली गई है। खबर के अनुसार बालकोनगर पुलिस ने वाहन चालकों की जांच के लिए अभियान शुरू कर रखा है। इसके लिए कई चेक प्वाइंट बनाए गए हैं। ऐसे ही एक प्वाइंट पर ये दोनों एंबुलेंस चालक अपनी बाइक पर पहुंचे।

 उनकी हरकतों पर पुलिस पर संदेह हुआ। एल्कोमीटर से जांच की गई तो जो नतीजे प्राप्त हुए वे सामान्य मानक से ज्यादा एल्कोहल की उपस्थिति को प्रदर्शित नजर आए। इसलिए इन दोनों पर पुलिस ने धारा 185 का प्रकरण बनाया। पुलिस ने बताया कि ऐसे हर मामले में कोर्ट 10 हजार रुपए की पेनाल्टी करता है। पिछले वर्ष कोरबा जिले में 1 करोड़ से ज्यादा की पेनाल्टी अलग-अलग क्षेत्रों में ऐसे प्रकरणों में की गई है।

You may have missed