July 8, 2025

Korba : स्कूल का ताला तोड़ कंप्यूटर और दस्तावेज ले गए चोर

कोरबा : अवकाश दिवस से ठीक पहले योजना बनाते हुए अज्ञात चोरों ने कटघोरा में चोरी की घटना को अंजाम दिया। मोहलाइन भाटा के एक सरकारी स्कूल का ताला तोडक़र चोरों ने हजारों का सामान पार कर दिया। आसपास के लोगों ने स्टाफ को इस बारे में अवगत कराया। कटघोरा नगर में उप जेल के नजदीक सरकारी माध्यमिक शाला का संचालन हो रहा है। 

शनिवार को अंतिम कार्य दिवस था और अगले दिन छुट्टी थी। रात्रि को अज्ञात चोरों ने यहां पहुंचकर सामने की ग्रिल में लगे ताले को तोड़ दिया और भीतर घुसकर कारनामा करते हुए कंप्यूटर सिस्टम के अलावा कई आवश्यक दस्तावेज पर कर दिए। रविवार को सुबह स्थानीय लोगों ने यहां से गुजरने के दौरान स्कूल के एक कमरे का दरवाजा खुला हुआ देखा तो उन्हें संदेह हुआ।

 लोगों ने इस बारे में कटघोरा पुलिस को सूचना दी। पुलिस की टीम ने कुछ देर में मौके पर अपनी उपस्थिति दर्ज कारण और जायजा लेने के बाद संस्था प्रमुख को सूचित किया। इसी के साथ चोरी करने वाले तत्वों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में शिकायत प्राप्त होने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी और प्रक्रियाओं के तहत कार्रवाई करेंगे।