July 8, 2025

बांकीमोंगरा में नगर पालिका अध्यक्ष व पार्षदों का भव्य शपथ ग्रहण समारोह कल, तैयारियों में जुटा प्रशासन

कोरबा : नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा में कल, रविवार को नगर पालिका अध्यक्ष और 30 वार्डों के समस्त पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह बड़े धूमधाम से आयोजित किया जाएगा। इस समारोह को लेकर नगर पालिका प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय है और तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है।

नगर पालिका परिषद के अधिकारियों और कर्मचारियों ने कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई, सजावट और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर विशेष ध्यान दिया है।

 कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए मुख्य अतिथियों को आमंत्रित किया गया है, जिनमें जिले के प्रमुख प्रशासनिक अधिकारी, राजनीतिक हस्तियां और स्थानीय गणमान्य नागरिक शामिल होंगे।

You may have missed