जिले के गेवरा बस्ती यात्री प्रतीक्षालय का बुरा हाल

छत्तीसगढ़/कोरबा: जिले के यात्री प्रतीक्षालय का हाल इस तस्वीर से आपको नजर आ रहा होगा ,ये तस्वीर कोरबा जिले के गेवरा बस्ती के मुख्य चौक की है जहां यात्री प्रतीक्षालय के नाम पर कचरे का ढेर इकट्ठा कर बीमारियों को आमंत्रित किया जा रहा है।

कुछ समय पूर्व एक और बार इस यात्री प्रतीक्षालय के इस गंदगी की खबर छपी थी जहां कचरे के साथ साथ दारू की सीसी भी नजर आई थी । यहां दारू पीने वालों को कुसमुंडा थाना प्रभारी ने रोक तो लगा दी पर निगम ने इस कचरे को साफ नहीं किया।

बीते हाल ही अभी नए पार्षदों का चुनाव हुआ है आगे देखना होगा कि इस कचरे व धूल से भरे गेवरा बस्ती की समस्याओं को कैसे समाप्त किया जाएगा।