कुसमुंडा में सुने मकान में चोरी और आगजनी करने वाला आरोपी पकड़ाया, पुरानी रंजिश को लेकर दिया वारदात को अंजाम

नटवर लाल की खबर – कुसमुंडा में सुने मकान में चोरी और आगजनी करने वाला आरोपी पकड़ाया, पुरानी रंजिश को लेकर दिया वारदात को अंजाम
कोरबा जिले के कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत आदर्श नगर कॉलोनी के क्वाटर संख्या एम 1194 में बीते शनिवार की देर रात चोरी के बाद आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया था। घटना को लेकर मकान मालिक ने अगले दिन कुसमुंडा थाने में शिकायत की थी,जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर पातासजी में जुट गई थी। इस दौरान पुलिस ने कॉलोनी के एक युवक संदीप पाटले को पकड़ा जिसे कड़ाई से पूछताछ करने पर अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि आपसी रंजिश की वजह से उसने इस घटना को अंजाम दिया है। आरोपी युवक से चोरी हुआ होम थियेटर बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेजा है।