Korba: शराब दुकानों में दबंगई, सुपरवाइजर और कर्मचारियों ने जिला प्रतिनिधियों को किया बाहर

कोरबा : जिले में संचालित देसी और विदेशी शराब दुकानों में अनुशासनहीनता और दबंगई का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार, इन दुकानों में कार्यरत सुपरवाइजर और कर्मचारी मिलकर आल ग्लोबल सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के जिला प्रतिनिधि गोल्डन गुप्ता और रूपेंद्र गुप्ता पर दबाव बना रहे हैं और उन्हें दुकान में घुसने तक नहीं दिया जा रहा है।
सूत्रों के मुताबिक, सुपरवाइजर और कर्मचारियों ने गुट बनाकर गोल्डन गुप्ता और रूपेंद्र गुप्ता को धमकाया कि वे दुकान में अपनी मर्जी से काम करेंगे और किसी भी तरह की जांच या हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं करेंगे। हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि इन जिला प्रतिनिधियों को चेकिंग करने से भी रोक दिया गया है।