July 8, 2025

KORBA : प्राणघातक हमला, नवापारा के ग्रामीण ने अस्पताल में दम तोड़ा

कोरबा : उरगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत नवापारा गांव में धारदार हथियार के हमले में गंभीर रुप से घायल रामसिंह कंवर की आखिरकार मौत हो गई। कोरबा शहर के निजी अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया।

मामले में पुलिस हत्या का अपराध कायम कर अपराधियों की तलाश में जुट गई है। उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत नवापारा गांव में पिछले दिनों यह वारदात सामने आई थी,जहां अपने घर के बाहर सो रहे राम सिंह कंवर पर अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से हमला कर लहुलुहान कर दिया था। गंभीर रुप से घायल रामसिंह को अस्पताल में भर्ती किया गया,लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी। घटना स्थल पर कुछ लोगों ने उसे लहूलुहान हालत में उसे देखा था और पुलिस को इसकी जानकारी दी थी। 

मुआयना करने के दौरान ज्ञात हुआ कि दीवार पर किसी व्यक्ति द्वारा लिखा गया था कि जगदीश को झूठ बोलना महंगा पड़ेगा। इससे संबंधित तथ्य और इसके पीछे के कनेक्शन की पड़ताल पुलिस कर रही है। टीआई युवराज तिवारी ने बताया कि पहले इस मामले में हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज किया गया था। पीडि़त की मृत्यु होने की खबर मिली है। मर्ग डायरी आने के साथ इसमें अन्य धाराएं बढ़ाई जाएंगी। हर बिंदु पर जांच की जाएगी और आरोपी तक पहुंचने का पूरा प्रयास किया जाएगा।