कोरबा : नशे में धुत एंबुलेंस चालक ने तोड़ा ट्रैफिक सिग्नल, हादसे के बाद पुलिस ने पकड़ा

कोरबा : सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है, लेकिन कुछ लोग यातायात नियमों को ताक पर रखकर खुद के साथ दूसरों की जान भी खतरे में डाल रहे हैं।
ऐसा ही एक मामला बीती रात कोरबा में सामने आया, जहां एक निजी एंबुलेंस चालक ने शराब के नशे में ट्रैफिक सिग्नल को टक्कर मार दी।
सूत्रों के अनुसार, एंबुलेंस चालक राशिद, निवासी कुसमुंडा ने जिला अस्पताल में मरीज को छोड़ने के बाद अपने साथी के साथ शराब पी और नशे में धुत होकर घर के लिए निकला। लेकिन कोसाबाड़ी चौक पर मौजूद ट्रैफिक सिग्नल से टकरा गया।