July 7, 2025

ब्रेकिंग – कोरबा एसईसीएल में सीबीआई की दबिश से मचा हड़कंप

कोरबा – जिले के कोयलांचल के हरदी बाजार में एक जायसवाल के घर सीबीआई ने दबिश दी है। एसईसीएल क्षेत्र में सीबीआई की दस्तक के बाद फर्जी कारोबारियों में खलबली मच गई है। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह हरदी बाजार थाना के हिन्द एनर्जी के जीएम के घर सीबीआई ने छापेमार करते हुए दस्तावेज खंगाल रही है। एसईसीएल से गतल तरीके से मुआवजा प्रकरण तैयार कर रकम लेने की शिकायत पर कार्रवाई की गई है। बहरहाल कोयलांचल में सीबीआई की एंट्री के बाद गलत तरीके से रकम बनाने वालो में खलबली मची है।

You may have missed