July 8, 2025

कोरबा : 25 फरवरी से गढ़ कलेवा में चौपाटी होंगी गुलजार, चौपाटी संघ की बनी अंतिम सहमति

कोरबा : 25 फरवरी से स्मृति उद्यान के पीछे स्थित गढ़ कलेवा में नई चौपाटी गुलजार होगी तथा खानपान की सभी दुकानें खुल जाएंगी। आज आयुक्त आशुतोष पाण्डेय एवं चौपाटी संघ के संरक्षक व पार्षद नरेन्द्र देवांगन ने संघ के पदाधिकारियों के साथ चौपाटी स्थल का निरीक्षण किया, वहॉं की सभी व्यवस्थाओं को देखा, वहीं संघ ने कल से चौपाटी में दुकानों का संचालन किए जाने पर अपनी सहमति जताई।

यहॉं उल्लेखनीय है कि कलेक्टर अजीत वसंत के मार्गदर्शन व निगम आयुक्त आशुतोष पाण्डेय के दिशा निर्देशन में घंटाघर ओपन थियेटर मैदान में अव्यवस्थित रूप से लग रहे खानपान के ठेलों को स्मृति उद्यान के पीछे निर्मित सर्वसुविधायुक्त चौपाटी में शिफ्ट किए जाने की कार्ययोजना पर प्रशासन काम कर रहा था। कलेक्टर श्री वसंत के निर्देश पर चौपाटी को आकर्षक स्वरूप देने की दिशा में विविध नवनिर्माण कार्यो को अंजाम देते हुए चौपाटी को सुविधायुक्त बनाया गया था, इसी बीच प्रशासन की पहल पर लगभग एक सप्ताह पूर्व ठेला संचालकों ने चौपाटी को शिफ्ट भी कर लिया था, किन्तु दुकानें संचालित नहीं की जा रही थी, वहीं 22, 23 फरवरी को सभी ठेले पुनः घंटाघर मैदान में डम्प कर दिए गए थे।

आज प्रशासन द्वारा इस दिशा में पुनः पहल की गई तथा आयुक्त आशुतोष पाण्डेय व चौपाटी संघ के संरक्षक पार्षद नरेन्द्र देवांगन ने संघ के पदाधिकारियों के साथ साकेत में पुनः बैठक की, तत्पश्चात चौपाटी पर पहुंचकर स्थल का निरीक्षण किया, संघ के पदाधिकारियों से विस्तार से चर्चा हुई और अंत में संघ के पदाधिकारियों व ठेला संचालकों ने अपनी सहमति जताते हुए 25 फरवरी से अपनी दुकानें स्मृति उद्यान के पीछे नवसज्जित चौपाटी में संचालित करने को तैयार हो गए।