July 8, 2025

Korba : छठ घाट के पास मिला गोवंश के अवशेष, पुलिस जांच में जुटी

कोरबा : कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरानी बस्ती में शुक्रवार को गोवंश के संदिग्ध अवशेष मिलने से सनसनी फैल गई। कोरबा पुलिस ने मौके से बछड़े के पैर के टुकड़े बरामद किए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अवशेषों को जब्त कर सैंपल जांच के लिए भेज दिया है।

बाल गोपाल गौ सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने इस घटना को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। समिति के अध्यक्ष अक्षत शर्मा ने बताया कि छठ घाट के पास रोड किनारे कचरे में बछड़े के पैर का टुकड़ा मिला है। उन्होंने आशंका जताई कि यह पहली बार नहीं है, इससे पहले भी इलाके में गोवंश के अवशेष मिल चुके हैं। कुछ दिन पहले रानी रोड केन कॉलेज छठ घाट के पास से भी बछड़े के कटे पैर और सिर बरामद किए गए थे।

पुलिस करेगी कड़ी कार्रवाई

मामले की जानकारी मिलते ही कोरबा कोतवाली थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और अवशेषों को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी। थाना प्रभारी ने बताया कि गोमांस के परीक्षण रिपोर्ट आने के बाद ही आरोपियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

You may have missed