July 8, 2025

कोरबा जिले में हितग्राहियों को 2 माह का एक साथ चना वितरण शुरू

कोरबा : सामाजिक कार्यकर्ता विनोद सिन्हा ने बताया कि कोरबा जिले में कोऑपरेटिव दुकानों में पिछले 3 माह से चना वितरण नहीं हो रहा था। टेंडर होने के पश्चात अब सभी कोऑपरेटिव दुकानों में हितग्राहियों को एक साथ 2 माह का चना वितरण किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि कुछ दुकानों में शिकायत आई है कि वह केवल एक माह का चना दे रहे हैं, जबकि प्रति कोऑपरेटिव दुकान में प्रति राशन कार्ड धारी को दो माह का चना एक साथ देने का निर्देश दिया गया है।

सामाजिक कार्यकर्ता विनोद सिन्हा ने जनवरी में कोऑपरेटिव राशन कार्ड धारी को शीघ्र चने का वितरण करने की उम्मीद जताई थी, जो अब कार्य रूप ले लिया है। सिन्हा ने सभी कोऑपरेटिव दुकानों से आग्रह किया है कि सभी कार्ड धारी को दो-दो माह का चने का वितरण करना सुनिश्चित करें ताकि कार्ड धारी की शिकायत न आ सके।

You may have missed