July 8, 2025

कोरबा : बारात से पहले निभाया लोकतांत्रिक कर्तव्य… दूल्हे ने किया मतदान, फिर निकली बारात

कोरबा : लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर नागरिक का एक वोट जरूरी होता है, और इसे निभाने का जज़्बा कोरबा जिले के ग्राम सिरमिना के राहुल ताम्रकार ने बखूबी दिखाया। अपनी शादी के दिन, बारात रवाना करने से पहले, राहुल ने पहले मतदान किया और फिर दूल्हे की शाही सवारी लेकर ससुराल की ओर रवाना हुआ। उनके इस कदम ने “पहले मतदान, फिर विवाह” की मिसाल पेश की।

राहुल ताम्रकार के साथ उनके परिवार के 29 सदस्य भी मतदान केंद्र पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बारात में शामिल होने वाले अन्य लोगों ने भी वोट डालकर लोकतंत्र के पर्व में अपनी भागीदारी निभाई।

इसके बाद बारात पूरे उत्साह और धूमधाम के साथ ग्राम चनवारीडॉड के लिए रवाना हुई, जहां राहुल महामाया मंदिर में विवाह बंधन में बंधने वाले हैं।