नशे में युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा : पत्नी को ले जाने ससुराल पहुंचा पति, जाने से इंकार करने पर बिजली टावर में चढ़ गया

दुर्ग : जिले में एक युवक ने बिजली टावर पर चढ़कर कई घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा किया। होरीलाल (35) अपने सुसराल गनियारी गांव पत्नी को लेने पहुंचा था जहां शराब के नशे में दोनों के बीच झगड़ा हो गया और पत्नी ने उसके साथ जाने से इंकार दिया, तो वह टावर पर चढ़ गया।
पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र का मामला है। जानकारी मिलते ही ससुराल वाले उसे नीचे उतारने पहुंचे लेकिन नशे की हालत में वह और उंचाई में चढ़ता जा रहा था, जब पत्नी ने उसके साथ चलने के लिए हामी भरी तभी वह नीचे उतरा।

112 का आरक्षक टावर में चढ़ने वाला युवक और उसकी पत्नी एक साथ
टावर से कूदने की धमकी दी
ससुराल वालों ने बताया कि बिजली टावर में चढ़ने के बाद वहां से कूद जाने की धमकी दे रहा था। 112 में आए आरक्षक कुन्दन सिंह ने युवक को प्यार से समझाया पर वह नहीं माना।
कुंदन ने युवक की पत्नी को वहां पर बुलवाया। जब पत्नी ने उससे कहा कि वो उसके साथ घर जाने के लिए तैयार तब जाकर वो टावर से नीचे उतरा।
ये है पूरा मामला
होरीलाल अपने ससुराल गनियारी में पत्नी को लेने के लिए आया था। यहां दोनों के बीच झगड़ा हो गया। पत्नी ने उसके साथ जाने से मना किया तो उसने और अधिक शराब पी फिर बिजली के टावर में चढ़ गया।
जैसे ही ससुराल पक्ष को इसकी जानकारी हुई वो लोग बड़ी संख्या में उसे मनाने पहुंचे। गांव के लोग जितना उसे नीचे आने के लिए कहते होरीलाल नशे की हालत में उतना ही उंचाई में चढ़ता जा रहा था।
वो टावर के सबसे ऊंचे स्थान में चढ़ गया था। गनीमत यह रही की इतना हाई वोल्टेज लाइन की वो चपेट में नहीं आया, नहीं तो मौके पर ही मौत हो जाती।
कांस्टेबल ने आम आदमी बनकर उसे समझाया
आरक्षक कुंदन सिंह ने सोचा कि युवक कहीं पुलिस की वर्दी देखकर घबरा ना जाए, इसलिए उसने वहीं पर वर्दी को बदलकर गाड़ी में रखा और सामान्य आदमी के तरह कपड़ा पहनकर उसके नजदीक गया।
*गली गली न्यूज ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक को टच करें..*
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गेवरा बस्ती निवासी सुरेंद्र यादव (पिता श्री रामजी यादव) ने कुसमुंडा थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि 15 फरवरी 2025 की शाम करीब 6 बजे उसने अपनी ट्रेलर वाहन (क्रमांक CG 10 R 0498) को भुट्टा चौक पार्किंग में खड़ा किया था और फिर घर चला गया।
अगले दिन 16 फरवरी 2025 की सुबह करीब 9 बजे जब वह पार्किंग स्थल पर पहुंचा, तो ट्रेलर वहां से गायब था। आसपास और जान-पहचान के लोगों से पूछताछ करने पर भी कोई सुराग नहीं मिला, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि वाहन को किसी अज्ञात चोर ने चुरा लिया है।घटना की सूचना मिलते ही कुसमुंडा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गई है। पुलिस आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि चोरी से जुड़ा कोई सुराग मिल सके।
वाहन चोरी की घटनाओं में इजाफा
कोरबा जिले में वाहन चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। खासकर कोयलांचल क्षेत्र में खड़े बड़े वाहनों को चोर निशाना बना रहे हैं। पुलिस ने वाहन मालिकों को सावधानी बरतने और अपने वाहनों की सुरक्षा के लिए उचित इंतजाम करने की सलाह दी है।