July 8, 2025

कोरबा आयुक्त ने स्लम बस्ती की सकरी गलियों में पैदल भ्रमण कर साफ-सफाई कार्यो का लिया जायजा

कोरबा : आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने आज स्वच्छता महाअभियान के तहत निगम द्वारा चलाई जा रही मेगा स्वच्छता ड्राईव के दौरान स्लम बस्ती मोतीसागरपारा की दर्जनों सकरी गलियों का पैदल भ्रमण करते हुए किए जा रहे साफ-सफाई कार्यो का जायजा लिया। स्लम बस्ती के लोगों से निगम के साफ-सफाई कार्ये की जानकारी ली तथा सड़क, नाली व सार्वजनिक स्थलों पर कचरा न डालने का उनसे आग्रह किया, निगम के साफ-सफाई कार्यो व शहर को साफ-सुथरा रखने में सहयोग देने की अपील की।

यहॉं उल्लेखनीय है कि कलेक्टर अजीत वसंत के मार्गदर्शन एवं निगम आयुक्त आशुतोष पाण्डेय के दिशा निर्देशन में नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा स्वच्छता महाअभियान वार्ड एवं बस्तियों में निर्धारित कार्यक्रम के तहत चलाया जा रहा है। अभियान के दूसरे चरण के दूसरे दिन आज कोरबा पुराने शहर के मोतीसागरपारा वार्ड एवं दर्री जोनांतर्गत जेलगांव वार्ड में मेगा स्वच्छता ड्राईव संचालित की गई तथा वृहद स्तर पर एक अभियान के रूप में साफ-सफाई के कार्य, नालियों की सतह से सफाई, सड़क किनारे की बर्म झाड़ियों की सफाई, कचरे का त्वरित उठाव सहित अन्य विभिन्न कार्य एक अभियान के रूप में किए गए।

आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने उक्त दोनों वार्डो में पहुंचकर किए जा रहे साफ-सफाई कार्यो का जायजा लिया, मोतीसागरपारा स्लम बस्ती की दर्जनों सकरी गलियों में पैदल भ्रमण करते हुए सफाई कार्यो का निरीक्षण किया, बस्तीवासियों से वहॉं की समस्याओं की जानकारी ली। उन्होने बस्तीवासियों से पूछा कि कचरा लेने के लिए उनके घर प्रतिदिन सफाई रिक्शा आता है या नहीं, जिस पर बस्ती के लोगों ने बताया कि निर्धारित समय पर कचरा लेने के लिए रिक्शा उनकी गली में पहुंचता है तथा वे रिक्शें में ही कचरे को देते हैं, आयुक्त श्री पाण्डेय ने बस्तीवासियों से अपील की कि वे सूखा व गीला कचरा अलग-अलग रूप से सफाई रिक्शें में दें तथा सड़क व नाली पर कचरा कदापि न डालें।