Korba : 487 मतदान केंद्रों में अपने प्रतिनिधि चुनने डाले गए वोट, सुरक्षा के रहे पर्याप्त प्रबंध

कोरबा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में आज जनपद पंचायत कोरबा और करतला में मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो रही है। सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ जो अपराह्न तीन बजे तक चलेगा। दोनों जनपद पंचायतों के अंतर्गत कुल 487 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सुरक्षा को लेकर प्रशासन और पुलिस के द्वारा यहां आवश्यक प्रबंध किए गए।
कुल तीन चरण में कोरबा जिले में पंचायत चुनाव होना है जिसका पहला चरण सोमवार को पूरा हो रहा है। जनपद पंचायत कोरबा में 1 लाख 11 हजार 672 मतदाता और करतला में 1 लाख 16 हजार 335 मतदाता पंजीकृत हैं। 2 लाख 28 हजार कुल मतदाता संख्या मिलकर इन इलाकों में पंच, सरपंच, जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्यों का निर्वाचन करेगी।
इससे पहले रविवार को पीठासीन अधिकारी समेत पोलिंग पार्टियों को उनके मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया गया। हर पोलिंग पार्टी के साथ सुरक्षा बल की व्यवस्था भी की गई। बताया गया कि सामान्य मतदान केंद्र में एक सुरक्षा कर्मी होंगे जबकि संवेदनशील और अति संवेदनशील वाले स्थान पर यह संख्या ज्यादा रखी गई है। बताया गया कि कोरबा जनपद के अंतर्गत 21 सेक्टर के 224 बूथ में रिजर्व सहित 1198 कर्मी नियोजित किए गए हैं। सभी मतदान दलों में अनिवार्य रूप से एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को भी रखा गया है। आज सुबह निर्धारित समय पर वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हुई। इससे पहले प्रत्याशियों के एजेंट की उपस्थिति में पोलिंग पार्टी ने मॉकपोल कराया। पंच, सरपंच, जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के लिए अलग-अलग रंग वाले बैलेट पेपर इस चुनाव में शामिल किए गए हैं।