EVM से छेड़छाड़ का डर, स्ट्रांग रूम के बाहर पहरेदारी कर रहे कांग्रेस प्रत्याशी

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में नगरीय निकाय चुनाव के बाद ईवीएम में छेड़छाड़ होने की आशंका से दहशतजदा कांग्रेसी प्रत्याशी स्ट्रांग रूम के बाहर दिन-रात पहरेदारी कर रहे हैं. ईवीएम को लेकर कांग्रेसियों के खौफजदा हैं. अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस के हिरुराम निकुंज, पार्षद अनुज गुप्ता समेत अन्य पार्षदों के साथ दिन-रात परेहदारी कर रहे हैं.
आत्मानन्द हाई स्कूल में स्ट्रांग रूम
बता दें कि जशपुर जिला मुख्यालय स्थित स्वामी आत्मानन्द हाई स्कूल में स्ट्रांग रूम बनाया गया है. इसके बाहर कांग्रेस प्रत्याशी दिन-रात परेहदारी कर हैं. उन्हें वोटरों से बहुत उम्मीद है, लेकिन डर भी सता रहा है कि कहीं ईवीएम से किसी तरह की छेड़छाड़ न हो जाए.
कांग्रेसियों ने ये कहा
दरअसल जशपुर जिला समेत पूरे छत्तीसगढ़ में 11 फरवरी को नगरीय निकाय चुनाव संपन्न हो गया है. जशपुर नगर पालिका में 59.03 प्रतिशत मतदान हुआ है. सभी निकायों में प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी भाजपा और विपक्षी दल कांग्रेस के बीच मुकाबला हुआ है. कांग्रेस प्रत्याशी हिरुराम निकुंज का कहना है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. जशपुर जिले के अधिकारियों के ऊपर काफी दबाव है और हमें शंका है कि ईवीएम मशीन हमारी किस्मत बंद है उसके साथ छेड़छाड़ हो सकती है और हमारे परिणाम को प्रभावित किया जा सकता हैं. इसलिए हम यहां पर मशीन की रक्षा हेतु रतजगा कर परेहदारी कर रहे है .