कोरबा : 108 के डीएम से मारपीट आरोपियों की गिरफ्तारी प्रतीक्षित

कोरबा : स्वास्थ्य क्षेत्र में इमरजेंसी सेवा के कामकाज में शामिल 108 के डिस्ट्रिक्ट मैनेजर प्रिंस पांडेय को बंधक बनाकर मारपीट करने के मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों की गिरफ्तारी प्रक्रियाधीन है।तीन दिन पहले यह घटना सिविल लाइन पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत घटित हुई थी। इसमें प्रिंस पांडेय को अगवा कर उससे जमकर मारपीट की गई। दावे किए जा रहे हैं कि किरण चौहान नामक कर्मचारी ने प्रिंस को एक इंजेक्शन दिया जिसके असर से वह बेहोश हो गया।
108 के चालक मोतीलाल यादव और सहयोगी ने उससे मारपीट की। कई घंटे बाद जब प्रिंस को होश आया तब उसने ओडि़सा में अपने परिचित को मोबाइल पर लोकेशन शेयर किया और मामले की जानकारी दी। इसके बाद अन्य परिचितों से होते हुए पुलिस तक बात पहुंची, तब कहीं जाकर पीडि़त को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था हो सकी।
सिविल लाइन थाना प्रभारी डडसेना ने बताया कि इस घटनाक्रम को लेकर पीडि़त प्रिंस पांडेय, पश्चिम बंगाल निवासी की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के अंतर्गत आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। एमएलसी रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जा रही है। मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी किया जाना बाकी है।