July 8, 2025

प्रातः 9 बजे से प्रारंभ होगी सभी 06 नगरीय निकायों की मतगणना,नपानि कोरबा, नपा दीपका, बांकीमोंगरा की मतगणना आईटी कॉलेज में होगी..वार्डवार लगेंगे टेबल

कोरबा: नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 अंतर्गत कोरबा जिले के सभी 06 नगरीय निकायों नगर पालिक निगम कोरबा, नगर पालिका परिषद् दीपका, नगर पालिका परिषद् कटघोरा, नगर पालिका परिषद् बांकी मोगरा, नगर पंचायत पाली एवं नगर पंचायत छुरीकला की मतगणना में 15 फरवरी 2025 को प्रातः 09 बजे से प्रारंभ होगी। मतगणना हेतु स्था निर्धारित किया गया है।

जिसमें नगर पालिक निगम कोरबा, नगर पालिका परिषद् दीपका एवं नगर पालिका परिषद् बांकी मोगरा की मतगणना – इंस्टीटयूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आई.टी.) कॉलेज झगरहा में, नगर पालिका परिषद् कटघोरा व नगर पंचायत छुरीकला की मतगणना – शासकीय मुकुटधर पाण्डेय महाविद्यालय कटघोरा में तथा नगर पंचायत पाली की मतगणना – मंगल भवन नगर पंचायत पाली में किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक की उपस्थिति में सभी 06 नगरीय निकायों में मतगणना हेतु 06 रिटर्निग आफिसर, 16 सहायक रिटर्निग आफिसर, 196 गणना पर्यवेक्षक एवं 196 गणना सहायक नियुक्त किये गये हैं।