July 7, 2025

सुसाइड बेबीलॉन टावर से LIVE वीडियो, बॉल की तरह उछला युवक

रायपुर : रायपुर के बेबीलॉन टावर की 7वीं मंजिल से एक युवक ने कूदकर खुदकुशी कर ली है। बताया जा रहा है कि, युवक ने ऊपर के गलियारे से छलांग लगाई है, लेकिन उसके शरीर से खून नहीं निकला है। आत्महत्या की वजह साफ नहीं है। घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र की है।

युवक की पहचान विजय बसोने के रूप में हुई है, जो कि अकाउंटेंट का काम करता था। पुलिस ने युवक के घरवालों से संपर्क कर घटना की जानकारी दे दी है। युवक ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया है, ये अभी साफ नहीं है। घरवालों और ऑफिस के लोगों से पूछताछ के बाद ही सामने आ पाएगा।

बेबीलॉन टावर की 7वीं मंजिल से कूदने का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें युवक गिरते हुए नजर आ रहा है। जैसे ही फर्श पर गिरता है, धड़ाम से आवाज आती है। हाथ हलके से हिलते हैं और उसकी मौत हो जाती है। पांव से चप्पल निकलकर दूर फेंका जाते हैं।

You may have missed