July 8, 2025

कोरबा निगम में मतदान 61.26% तक सीमित, छुरीकला ने मारी बाजी… देखें पूरी सूची

कोरबा : कोरबा जिले में नगरीय निकाय चुनाव संपन्न हो चुके हैं और मतदान प्रतिशत को लेकर कई रोचक आंकड़े सामने आए हैं। इस बार नगर निगम कोरबा में महज 61.26% मतदान हुआ, जो अपेक्षा से कम है। वहीं, नगर पंचायत छुरीकला ने 84.94% मतदान के साथ सबसे आगे रहते हुए नया रिकॉर्ड बनाया।

मतदान प्रतिशत की पूरी सूची

नगर निकायमतदान प्रतिशत (%)
नगर निगम कोरबा61.26%
नगरपालिका परिषद दीपका59.19%
नगरपालिका परिषद कटघोरा81.78%
नगरपालिका परिषद बांकीमोंगरा72.97%
नगर पंचायत पाली81.06%
नगर पंचायत छुरीकला84.94%