CG election 2025 : फर्जी मतदान को लेकर हंगामा, मृतक ने वोटिंग की

गौरेला : छत्तीसगढ़ के 10 नगरीय निकायों में सुबह 8 बजे से मतदान जारी है. मतदान शुरू होते ही कई जगहों से विवाद तो कई जगह से EVM मशीन में खराबी की खबर सामने आई लेकिन इस बीच गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले से चौकाने वाला मामला समाने आया है. यहां मुर्दे भी वोट डाल रहे हैं और लोकतंत्र के भागीदार बन रहे हैं. इस घटना ने चुनावी प्रक्रिया पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
जानकारी के मुताबिक, गौरेला के मिश्री देवी माध्यमिक स्कूल में वार्ड नं. 02 में वोट डाले जा रहे हैं. यहां मतदान के दौरान एक मृत व्यक्ति के नाम पर वोट डाला गया है.
मृतक व्यक्ति का नाम आकाश साठे (उम्र 23 वर्ष) था, जिसका कुछ समय पहले ही निधन हो चुका था. घटना के बाद कांग्रेस पार्टी ने इस गंभीर मामले पर आपत्ति जताते हुए पीठासीन अधिकारी से शिकायत दर्ज कराई है.