July 8, 2025

Korba Breaking : राज होटल और सनराइज स्पा सेंटर पर पुलिस का छापा, आपत्तिजनक स्थिति में मिले लोग

कोरबा : शहर में गैरकानूनी गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने राज होटल और सनराइज स्पा सेंटर पर छापेमारी की। इस दौरान होटल के कमरों और स्पा सेंटर में आपत्तिजनक हालत में कई लोग पाए गए, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी को हिरासत में ले लिया।

पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी कि राज होटल और सनराइज स्पा सेंटर में अनैतिक और अवैध गतिविधियाँ संचालित हो रही हैं। इस पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार कोतवाली थाना और सीएसईबी चौकी पुलिस टीम ने इन दोनों स्थानों पर अचानक दबिश दी।