July 8, 2025

KORBA : जारी है कोयला का अवैध कारोबार दो ट्रक में मिला 16 टन अवैध खनिज, सीआईएसएफ ने पुलिस को सौंपा मामला

कोरबा : साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की कोरबा जिले में स्थित माइंस में कोयला उत्पादन भले ही नियम के अंतर्गत किया जा रहा हो लेकिन इसकी मार्केटिंग और ट्रांसपोर्ट के मामले में घालमेल बना हुआ है। सीआईएसफ में एक ऐसे ही मामले में दो वाहनों को पकड़ा है और उसे पुलिस के हवाले सौंप दिया। मामला कोयला के ओवरवेट का बताया गया है। पुलिस ने संबंधित तथ्यों के आधार पर कार्रवाई करने की बात कही है।

सूचनाओं के अनुसार साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के गेवरा दीपिका का यह मामला है। जानकारी मिली है कि कोयला कंपनी के द्वारा एक पार्टी को कोयला आवंटित किया गया था जिसे वहां के जरिए गंतव्य को भिजवाने की व्यवस्था की जा रही थी। बताया गया कि वेब्रिज में वाहन की जांच करने और पेपर्स का निरीक्षण करने पर इसमें गड़बड़ी पाई गई। तकनीक के आधार पर की गई पड़ताल में मालूम चला कि परमिट में दर्शाई गई मात्रा से 16 टन ज्यादा कोयला लोड था। 

इस प्रकार की कारस्तानी कैसे हुई इसका पता चलना बाकी है लेकिन सीआईएसएफ ने इस गड़बड़ी को पकडऩे के साथ वाहन को आगे जाने से रोक दिया। पिछली रात्रि इस बारे में पुलिस को अवगत कराने के साथ भारी वाहन उसके सुपुर्द कर दिया गया। हालांकि इस तरह का यह पहला मामला नहीं है जिसमें ऐसी गड़बड़ी उजागर हुई है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की ओर से दी गई सूचना के आधार पर पुलिस ने कहा है कि मामला जांच में लेने के साथ आगे बढ़ेंगी। कॉल फील्ड में इस तरह की कार्रवाई ने एसईसीएल प्रबंधन के साथ-साथ कोल लिफ्टर की मुश्किलों को बढा दिया है।