KORBA : हसदेव नदी हादसा.. दो युवकों की लाश बरामद, तीसरे की तलाश जारी

कोरबा : कोरबा जिले के दर्री थाना क्षेत्र में हसदेव नदी में डूबे तीन युवकों में से दो की लाश बरामद कर ली गई है। सागर चौधरी और बजरंग प्रसाद की लाश एसडीआरएफ और नगर सेना की टीम ने बरामद की। दोनों शव जलकुंभी के नीचे फंसे हुए थे।
अब केवल आशुतोष सोनकर का पता लगाना रह गया है। अधिकारियों ने कहा है कि तीसरे युवक को भी जल्द खोज लिया जाएगा। एसडीआरएफ और नगर सेना की टीमें तीसरे युवक की तलाश में जुटी हुई हैं।
उल्लेखनीय है कि तीनों युवक सोमवार सुबह से लापता थे। उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्री थाने में दर्ज की गई थी। पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें उनकी तलाश में जुटी हुई थीं।