July 8, 2025

कोरबा : महापौर और पार्षद चुनने 297 केंद्र में मतदाता डालेंगे वोट

कोरबा : नगर पालिका निगम कोरबा क्षेत्र के लिए छठवीं पास चुनाव होने जा रहा है। 11 फरवरी को यहां 67 वार्ड में मतदान की प्रक्रिया संपन्न होगी। स्थानीय निर्वाचन विभाग के द्वारा की तैयारी कर ली गई है। अपना महापौर और पार्षद चुनने के लिए कोरबा निगम क्षेत्र में 297 पोलिंग बूथ स्थापित किए गए हैं। बाकीमोंगरा नगर पालिका क्षेत्र को अलग करने के बाद मौजूदा परिसीमन में 2,67,103 मतदाता नगर निगम कोरबा क्षेत्र में पंजीकृत है।

मतदान केदो की पूरी संख्या में सामान्य से लेकर संवेदनशील और अति संवेदनशील श्रेणी के केंद्र शामिल है। कई प्रकार से सर्वेक्षण करने के साथ इन केदो को कैटग्रराइजड किया गया है। इसी हिसाब से यहां पर सुरक्षा व्यवस्था के प्रबंध मतदान दिवस को प्रशासन और पुलिस की ओर से किए जाएंगे।

बताया गया है कि म्युनिसिपल कॉरपोरेशन कोरबा क्षेत्र के अंतर्गत महापौर पद के लिए कुल 11 उम्मीदवार मैदान में है ।जबकि 12 के द्वारा नामांकन दाखिल किए गए थे। नाम वापसी के दिन एक अभ्यर्थी ने अपना आवेदन पत्र वापस लिया है। इसी प्रकार से 67 वार्ड में पार्षद के 277 उम्मीदवार समर में है। जानकारी में बताया गया कि निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव संपन्न करने के लिए सभी तैयारियां की जा रही है। मतदान केदो में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं और इनका सर्वेक्षण कर लिया गया है। 

मतदान केदो में किसी भी प्रकार से मतदाताओं और पोलिंग पार्टी को मुश्किल पेश न आए इसके लिए आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं। प्रशासन की ओर से बताया गया कि पोलिंग पार्टियों को अब तक विभिन्न चरण का प्रशिक्षण दिया जा चुका है और अंतिम रूप से अगली प्रक्रियाओं की पूर्ति कराई जा रही है।