July 8, 2025

CG : नगरीय निकाय चुनाव में दिव्यांगों को बड़ा झटका… अब नहीं मिलेगी होम वोटिंग की सुविधा

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का शोरगुल जारी है. नगरीय क्षेत्रों में 11 फरवरी को मतदान होना है. मतदाता केंद्रों में पहुंच कर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. लेकिन इस बार निर्वाचन में भाग लेने के लिए दिव्यांग और वरिष्ठ मतदाताओं को भी केंद्र पहुंच मतदान करना पड़ेगा. विधानसभा और लोकसभा चुनाव की तरह होम वोटिंग की सुविधा उन्हें नहीं मिलेगी.  दरअसल, अब तक देखा गया था कि विधानसभा और लोकसभा के चुनाव में दिव्यांग और 80 साल से ज़्यादा के मतदाता को होम वोटिंग की सुविधा मिल रही थी. मतदान कर्मी घर तक पहुंच कर मतदान ले रहे थे…. लेकिन इस बार नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की इस पूरी प्रक्रिया में इन्हें दूर रखा गया है. यानी कि इन्हें अब अपने नजदीक के मतदान केंद्रों में पहुंच कर मतदान करना पड़ेगा.

इस बार दिव्यांगों को नहीं मिलेगी सुविधा

हालांकि पूर्व में दिव्यांग रथ सहित अन्य सुविधाएं प्रदान कर शत प्रतिशत वोटिंग के लिए प्रशासन ने प्रयास किया. ताकि वोटिंग प्रतिशत बढ़ाया जा सके. लेकिन इस बार ये सुविधा निर्वाचन आयोग की तरफ से नहीं की गई है.