Accident : बीच सड़क पर अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटा, तीन स्कूली छात्रों की हुई दर्दनाक मौत

हर दिन की तरह घर लौट रहे तीन स्कूली छात्र बड़े सड़क हादसे का शिकार हो गए. धमतरी जिले में बुधवार को बीच सड़क पर एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. इस दौरान स्कूल की छुट्टी के बाद घर की ओर लौट रहे छात्रों के ऊपर ट्रैक्टर पलट गया. इस बीच तीनों छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई.
घटना स्थल पर लोगों की चीख-पुकार मच गई. वहीं, इस सड़क हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है, जिसे तत्काल एंबुलेंस की सहायता से नजदीकी कुरूद के अस्पताल लाया गया, जहां युवक का इलाज किया जा रहा है. घायल युवक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.
घटना के बाद सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों की सूचना के बाद मौके पर कुरूद थाना की पुलिस पहुंची है. मामले की जांच की जा रही है.