July 8, 2025

KORBA: एसडीआरएफ के साथ मिलकर लोकल यूनिट तलाश रही नदी में लापता तीन युवकों को हसदेव में उतारी गई मोटर बोट

कोरबा : दर्री क्षेत्र मैं नहाने के दौरान नदी में लापता हुए तीन युवकों की तलाश के लिए आज दूसरे दिन अभियान जारी रखा गया। एसडीआरएफ के साथ लोकल टीम को इस काम में लगाया गया है जो विस्तृत क्षेत्र में रेस्क्यू कर रही है। इस काम के लिए मोटर बोट के साथ कुशल गोताखोर की टीम लगाई गई है। इन सब के बीच लापता युवकों के परिजन और उनके शुभचिंतक यह कामना कर रहे हैं कि नदी में डूबे युवक सही सलामत मिल जाए।सागर चौधरी, आशुतोष और बजरंगदास नामक तीन युवक सीएसईबी कॉलोनी कोरबा वेस्ट और अयोध्यापुरी के निवासी हैं जो मंगलवार को डाँड़पारा क्षेत्र में गए हुए थे।

हसदेव नदी में नहाने के दौरान वे काफी गहराई में चले गए और फिर किनारे आने में असमर्थ रहे। युवकों के लापता होने के बारे में आसपास के लोगों को जानकारी हुई और वे हरकत में आए। मामले की सूचना मिली तो युवकों के परिजन और उनके परिचित लोगों का इस इलाके में आना हुआ।। काफी जल्दबाजी में गोताखोरों को संबंधित क्षेत्र में युवकों की खोज के लिए उतारा गया लेकिन शाम तक कोई नतीजे नहीं आ सके।दर्री थाना प्रभारी राजेश तिवारी ने बताया कि घटना के दूसरे दिन आज हसदेव नदी के विस्तृत क्षेत्र में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है।

प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग को इस बारे में जानकारी दिए जाने पर स्टेट डिजास्टर रेस्पॉन्ड फोर्स के साथ नगर सेना की लोकल यूनिट रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल की गई है। इसमें सभी प्रशिक्षित गोताखोर मौजूद हैं । घटना स्थल से लेकर हसदेव बैराज तक आज लापता यूवको की खोज के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। हसदेव नदी में पानी की काफी मात्रा मौजूद है इसके बावजूद कई प्रकार की संभावना पर काम किया जा रहा है ।