Korba News : सुचारू रूप से होगी आवाजाही… सडक़ से हटाई बाधाएं, यातायात पुलिस और नगर निगम का अभियान

कोरबा : कोरबा शहर क्षेत्र में सभी सडक़ों पर आवागमन को सुचारू रूप से बनाने की व्यवस्था की जा रही है। वाहन चालकों और लोगों को राहत देना इसका उद्देश्य है। पुलिस और नगर निगम ने संयुक्त रूप से इसके लिए अभियान जारी रखा है । अब तक कई क्षेत्रों में सडक़ों के आसपास से कई प्रकार की बाधाओ को हटाया गया है।
पुलिस और निगम के वरिष्ठ अधिकारियों ने शहरी क्षेत्र से जुड़ी संबंधित समस्याओं को ध्यान में रखकर इनका निराकरण करना निश्चित किया है । इसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहे हैं। इसी श्रृंखला में विद्युत मंडल चौक से स्टेडियम मुख्य मार्ग के दोनों तरफ जाम को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए रास्ते को नागरिकों के लिए बहाल किया गया। सडक़ पर रखे गए अनुपयोगी वाहनों को हटाने की कार्रवाई की जिसके लिए पहले ही संबंधित लोगों को नोटिस दिए गए थे। इससे पहले कोरबा के निहारिका से सीतामढ़ी और राताखार से कुसमुंडा चौक तक कार्रवाई की गई थी जो कि अवैध पार्किंग से जुड़ी हुई थी। लगातार मामला अधिकारियों के ध्यान में था और इसका निराकरण करने की बात की जा रही थी। कहा गया है कि मुख्य सडक़े अभागमन के लिए हैं और इन पर किसी भी तरह से बाधा उत्पन्न करना सही नहीं है और ऐसे मामले में कार्रवाई की जाएगी।
ट्रैफिक पुलिस के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर मनोज राठौर ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में करवाई सतत जारी रहेगी। पुलिस की ओर से की जा रही कार्रवाई में उप निरीक्षक मालिक राम जांगड़े, ईश्वरी लहरें, रामनारायण रात्रे, हेड कांस्टेबल संतोष सिंह, सीएसईबी चौकी के प्रभारी जितेंद्र यादव, हेड कांस्टेबल गोविंद सिंह और मेहमान कुर्रे ने इस कार्रवाई में हिस्सा लिया।