July 8, 2025

कोरबा : वन कर्मी आधुनिक उपकरण की मदद से करेंगे हाथियों की निगरानी, हाथी प्रभावित इलाकों में सुरक्षित मतदान कराने की तैयारी

कोरबा : वन अफसरों के लिए हाथी प्रभावित क्षेत्र में शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से चुनावी प्रक्रिया पूर्ण कराना चुनौती है। इस चुनौती से निपटने अफसरों ने तैयारी शुरू कर दी है। वन विभाग द्वारा हाथियों की निगरानी और सूचना आदान प्रदान करने अत्याधुनिक उपकरण की मदद ली जाती है। वन विभाग की टीम एलिफेंट ट्रैफेकिंग सिस्टम से हाथियों पर नजर रखेगी। हाथी के लोकेशन के आधार पर प्रभावित क्षेत्र के लोगों को तत्काल मोबाइल पर मैसेज मिल जाएगा। जिससे वे हाथी के आमदरफ्त के संबंध में जान सकेंगे।

इसके अलावा वाट्स ग्रुप के माध्यम से भी लोगों को हाथियों के लोकेशन की जानकारी मिलेगी।वन विभाग की टीम मतदान और मतों की गिनती पूर्ण होते तक क्षेत्र में विचरण कर रहे हाथियों पर नजर रखेगी। यदि हाथी मुख्यमार्ग अथवा आबादी वाले क्षेत्र की ओर रूख करते हैं, तो तत्काल ग्रामीणों के अलावा मतदान दल के सदस्यों को अवगत कराया जाएगा, ताकि वे हाथी के आमदरफ्त वाले क्षेत्र में जाने से बचें। यदि जरूरत पड़ी तो पूर्व की तरह गजराज वाहन से मदद पहुंचाई जाएगी।