गुजरात से कोरबा पहुंचा चालक नदी में डूबा, अभी तक नहीं मिला शव, तलाश जारी

कोरबा में कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत अहिरन नदी में ट्रक चालक के डूबने से मौत हो गई जहां इस घटना के बाद हड़कंप मच गया। आसपास लोगों के द्वारा काफी खोजबीन की गई लेकिन नहीं मिला तब जाकर जिसकी सूचना कुसमुंडा थाना पुलिस को दी गई। जहां गोताखोरों को मौके पर बुलाया गया।
बताया जा रहा है कि 24 वर्षीय गुजरात निवासी ट्रक चालक जितेंद्र कुमार पाल दोपहर 3:30 लगभग कुसमुंडा से लगे अहिरन नदी में अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए आया हुआ था इस दौरान अचानक को गहरे पानी में चल गया और उसकी डूबने से मौत हो गई।
मृतक के साथी ने बताया कि गुजरात से तीन ट्रक एक साथ कोरबा के कुसमुंडा एरिया में आईपीबी बारूद फैक्ट्री में बारूद का कच्चा सामान खाली करने के लिए आए हुए हैं। जहां अब तक पास नहीं मिलने के कारण वह गाड़ी खड़ी कर पिछले तीन दिनों से गाड़ी में ही रहकर गुर्जर बसर कर रहे हैं। शनिवार की दोपहर मृतक और उसके दो साथी नहाने के लिए आए हुए थे।उसे तैरना नहीं आता था इसलिए वो मग्गे से पानी लेकर नहा लिया वहीं दूसरा साथी भी नहा कर ऊपर आ गया लेकिन जितेंद्र कब अचानक उतरा उन्हें पता ही नहीं चला और गहरे पानी में जाने के बाद डूब गया आसपास मछली मार रहे ग्रामीण और ट्रैक्टर से रेत लेकर जा रहे लोगों के साथ मिलकर उसकी काफी खोजबीन की गई लेकिन कुछ पता नहीं चला।
वहीं इसकी सूचना मिलते ही कुसमुंडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए कंपनी के संबंध लोगों को जानकारी देते हुए उसके परिजनों को सूचना दी गई वहीं मृतक की पता शादी के लिए गोताखोर को बुलाया गया और खोजबीन की गई लेकिन उसका अब तक पता नहीं चल सकता है।