कोरबा : सार्वजनिक शौचालय में अव्यवस्था पर आयुक्त हुए नाराज, संचालन एजेंसी को लगाई फटकार, व्यवस्थाओं का तत्काल सुधार कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने दिए निर्देश

कोरबा : दर्री स्थित सार्वजनिक शौचालय में अव्यवस्था का आलम देख आज आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए वहॉं के केयरटेकर एवं संचालन एजेंसी सुलभ इंटरनेशनल के प्रतिनिधि को कड़ी फटकार लगाई। उन्होने शौचालय की व्यवस्था को तत्काल सुधारने एवं निर्धारित प्रतिमानों के अनुरूप व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इस मौके पर अपर आयुक्त विनय मिश्रा व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।नगर पालिक निगम केरबा द्वारा निगम प्रशासक व कलेक्टर अजीत वसंत के मार्गदर्शन एवं निगम आयुक्त आशुतोष पाण्डेय के दिशा निर्देशन में संचालिक कराए जा रहे स्वच्छता महाअभियान के पांचवें दिन आज वार्ड क्र. 03 राताखार व वार्ड क्र. 43 हसदेव क्रमांक 01 कलमीडुग्गू दर्री में मेगा स्वच्छता ड्राईव संचालित कर व्यापक स्तर पर साफ-सफाई के कार्य किए गए। आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने उक्त दोनों वार्डों में पहुंचकर साफ-सफाई कार्ये का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए। इस दौरान उन्होने दर्री मुख्य मार्ग स्थित सार्वजनिक शौचालय का भी निरीक्षण किया एवं वहॉं फैली अव्यवस्था पर गहरी नाराजगी जाहिर की, आयुक्त श्री पाण्डेय ने निगम क्षेत्र के सभी सार्वजनिक व सामुदायिक शौचालयों में निर्धारित प्रतिमानों के अनुरूप व्यवस्था सुनिश्चित कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
आयुक्त श्री पाण्डेय ने आज अभियान के दौरान वार्ड क्र. 03 राताखार की टीनादफाई, टावर चौक, अटल आवास, बजरंग चौक, नदीपारा, कहरापारा, मस्जिद रोड सहित अन्य बस्तियों, सड़कों व मार्गो तथा वार्ड क्र. 43 हसदेव क्रमांक 01 के कमलीडुग्गू दर्री आदि का पैदल भ्रमण कर वहॉं के रहवासियों से साफ-सफाई कार्ये की जानकारी ली। उन्होने बस्तीवासियों से पूछा कि उनकी बस्ती में नियमित सफाई होती है या नहीं, स्वच्छता दीदियॉं कचरा लेने प्रतिदिन उनके घरों में पहुंचती है या नहीं, इस पर बस्तीवासियों ने बताया कि स्वच्छता दीदियॉं प्रतिदिन रिक्शा लेकर आती हैं तथा उनके घरों से कचरा संग्रहण कर ले जाती हैं, इस दौरान बस्तीवासियों ने निगम के साफ-सफाई कार्यो पर अपनी संतुष्टि भी जाहिर की।
भ्रमण के दौरान आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने विद्यालय जा रहे छात्र-छात्राओं से चर्चा कर उनके विद्यालयों की स्वच्छता, शौचालयों की उपलब्धता एवं उनकी साफ-सफाई, पानी की उपलब्धता, छात्र-छात्राओं हेतु पृथक-पृथक शौचालय की उपलब्धता, विद्यालय परिसर तथा कक्षों की साफ-सफाई की जानकारी ली। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विद्यालयों की स्वच्छता व साफ-सफाई पर भी नजर रखें एवं समय-समय पर वहॉं का निरीक्षण कर विद्यालय प्रबंधन से स्कूलों की साफ-सफाई व स्वच्छ शौचालय आदि की व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने को कहें।
इस दौरान आयुक्त श्री पाण्डेय ने बस्तीवासियों से पूछा कि यदि निगम से संबंधित कार्यो यथा- साफ-सफाई, पेयजल, सडक रोशनी या अन्य किसी समस्या से संबंधित शिकायत करनी हो तो वे किस नम्बर पर अपनी शिकायत दर्ज कराएंगे, इस पर कुछ लोगों ने सकारात्मक जवाब दिया तथा कुछ ने अनभिज्ञता जाहिर की। इस पर आयुक्त श्री पाण्डेय ने उनसे कहा कि वे अपनी शिकायतें टोल फ्री नम्बर 1100 में फोन कर दर्ज कराएं, उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जाएगा।