फर्जी पुलिस बनकर लूट, कोरबा पुलिस ने किया अलर्ट

कोरबा : अंबिकापुर और बिलासपुर में फर्जी पुलिसकर्मियों द्वारा लूट की घटनाएं सामने आई हैं। सुबह 8 बजे अंबिकापुर में और दोपहर 3:30 बजे बिलासपुर के मंगला रोड, 36 मॉल के पास शिक्षक से लूट हुई।
चार अज्ञात आरोपियों ने बाइक से आकर स्वयं को पुलिसकर्मी बताया और सोने के आभूषण जांचने के बहाने लेकर फरार हो गए।
कोरबा पुलिस नागरिकों से अपील करती है कि सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा सके।