July 8, 2025

Korba News : शक्ति प्रदर्शन के साथ प्रत्याशियों ने अंतिम दिन भरा नामांकन, ओपन थियेटर से कलेक्टोरेट मार्ग पर भीड़

कोरबा : नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन का आज अंतिम दिन था। जिला मुख्यालय में नगर निगम के महापौर व पार्षद पद के प्रत्याशियों ने तामझाम के साथ रैली निकाली और नामांकन भरा। इसे लेकर ओपन थियेटर से कलेक्टोरेट मार्ग पर काफी भीड़ रही। पूरे रास्ते में प्रत्याशियों के समर्थक जोश में भरे नजर आये।

निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशियों को प्रचार हेतु महज 10 दिन का समय मिल रहा है। हालांकि आयोग ने चुनाव की घोषणा बहुत पहले कर दी थी पर प्रमुख दलों में प्रत्याशी चयन के मामले में विलंब किया गया। आनन फानन में उन्होंने पेपर तैयार किये और आगे की तैयारी की। भाजपा से संजू देवी राजपूत, कांग्रेस से उषा तिवारी और आम आदमी पार्टी से लखमी साहू महापौर के प्रत्याशी हैं। उनके अलावा कई क्षेत्रीय दल सहित कई निर्दलीय भी मैदान में हैं। प्रमुख प्रत्याशियों ने पहले ही नामांकन जमा कर दिया था। जनता के समक्ष अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए आज उन्होंने रैली निकाली और नामांकन का दूसरा सेट जमा किया। इसी रैली में भाजपा और कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी भी शामिल हुए। 

इससे पहले प्रत्याशियों ने ओपन थियेटर से झंडे बेनर के साथ रैली निकाली। इसके जरिये दिखाने की कोशिश की गई कि संसाधन और उत्साह के मामले में किसी प्रकार की कमी नहीं है और वे चुनाव को काफी गंभीरता से ले रहे हैं। पूरे रास्ते में समर्थक अपने प्रत्याशियों के पक्ष में नारे लगाते रहे। इससे माहौल काफी गर्म रहा। कलेक्टोरेट से पहले भीड़ रोक दी गई। मुख्य कक्ष में प्रत्याशी के साथ समर्थक और प्रस्तावकों को जाने का मौका मिला, जिन्होंने अपने नामांकन जमा किया। आज दोपहर 03 बजे तक नामांकन स्वीकार किये जाएंगे और इसके बाद इनकी जांच होगी। अगले दिवस आवेदन के पात्र आपात्र होने की घोषणा होने के पश्चात नाम वापसी का अवसर अभ्यर्थियों को मिलेगा।

You may have missed