कोरबा-चांपा मार्ग पर जाम से हालात बेहाल, स्कूल बस समेत कई वाहन फंसे

कोरबा: चांपा मार्ग पर बरपाली के पास दोनों ओर भारी जाम लगने से आने-जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जाम की वजह एक कैप्सूल गाड़ी का पलटना बताया जा रहा है। इस जाम में स्कूल बस समेत कई वाहन फंस गए हैं, जिससे यात्रियों को काफी दिक्कत हो रही है।
स्थानीय लोगों ने जल्द से जल्द जाम हटाने और यातायात बहाल करने की मांग की है। प्रशासन और ट्रैफिक विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर स्थिति सामान्य करने का प्रयास कर रही है।